Ind vs Eng: India's warm-up game result as a Draw, Jadeja became Hero | OneIndia Sports

2021-07-23 1,696

Indian team played a warm-up game against County Select 11 before the upcoming series against England and the match results as a draw. Big names like Rohit Sharma, Jusprit Bumrah and Cheteshwar Pujara were floped in the game. It was the great experience for the both Rahul and Jadeja, both scored well in the warm-up game. Now, let's see who will get the chance to play against England in the 1st match and who will warm the bench.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले भारत का सामना काउंटी सेलेक्ट 11 से हुआ और इस मैच का नतीजा ड्रा रहा। इस मैच में बड़े-बड़े नाम जैसे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, और चेतेश्वर पुजारा इस मैच में कुछ खास कमाल नही कर पाए और पूरे ही मैच में जूझते हुए नज़र आये। बता दे की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले जडेजा और राहुल के लिए ये अभ्यास मुकाबला एक अच्छा अभ्यास रहा है क्युकी दोनों ने ही इस मुकाबले में अच्छी पारी खेली है। अब देखना ये होगा की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है और कौन सा खिलाड़ी बेंच गरम करेगा।

#IndvsEng #IndvsEngTest #indvsenghighlights